Delhi University Final Year Exam: फाइनल ईयर के छात्रों के लिए बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने डीयू को दी ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराने की अनुमति

  • Follow Newsd Hindi On  
High court gave permission to Delhi University to conduct online open book exam

Delhi University Final Year Exam: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर आई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने डीयू को फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम (Online Open Book Exam) आयोजित कराने की अनुमति दे दी है। हाईकोर्ट के इस आदेश के आने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी निर्धारित निर्देशों के अनुसार ओपन बुक एग्जाम का आयोजन करा सकेगी।

ऑनलाइन एग्जाम (Online Exam) आयोजित करने के तहत इन निर्देशों में क्वेश्चन पेपर आधिकारिक पोर्टल के अलावा ईमेल के जरिये भेजना भी शामिल है।हाईकोर्ट ने ओपन बुक एग्जाम आयोजित करने की अनुमति देने के साथ ही दिल्ली यूनि​वर्सिटी से टेस्ट पूरे होने के बाद रिपोर्ट जमा कराने के लिए भी कहा है।


जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिए अपने आदेश में डीयू से कहा कि स्टूडेंट्स को आधिकारिक पोर्टल के अलावा ईमेल के जरिये भी क्वेश्चन पेपर मुहैया कराया जाए और आंसर शीट अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए।  इसके अलावा आंसर शीट प्राप्त होने के बाद यूनिवर्सिटी से सभी स्टूडेंट्स को आटो जेनरेटेड मेल भेजने की बात कही गई है।

कोर्ट ने ये आदेश उस याचिका पर सुनाया है, जिसमें डीयू द्वारा ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम आयोजित करने के फैसले को चुनौती दी गई थी। डीयू के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए ये एग्जाम 10 से 31 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे। जो छात्र ऑनलाइन एग्जाम नहीं दे सकेंगे, उन्हें बाद में सितंबर में ऑफलाइन एग्जाम देने का विकल्प दिया जाएगा।

आदेश से जुड़ी खास बातें-

1. कोर्ट ने निर्देशों के तहत डीयू को ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराने की अनुमति दी।


2. आधिकारिक पोर्टल के अलावा स्टूडेंट्स को ईमेल पर भी क्वेश्चन पेपर मिल भेजे जाएंगे।

3. आंसर शीट को अपलोड करने के लिए छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

4. डीयू की ओर से सभी स्टूडेंट्स को आंसर शीट प्राप्त करने के बाद आटो जेनरेटेड मैसेज भी भेजा जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)