मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इंकार, PIL खारिज

  • Follow Newsd Hindi On  
PM Cares फंड में 10,000 रु दान करने की शर्त पर झारखंड हाई कोर्ट ने शख्स को दी अग्रिम जमानत

झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने के लिए दायर जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया है। यह याचिका सिमडेगा निवासी विष्णु साहू द्वारा दाखिल की गई थी, जिसमें योजना पर चुनावी लाभ के उद्देश्य से लागू करने का आरोप लगाया गया था। गुरुवार को चीफ जस्टिस की बेंच में हुई सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने सरकार की योजना को वैध ठहराते हुए इसका समर्थन किया। अदालत ने इसे जनहित में आवश्यक मानते हुए रोक से इंकार कर दिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)