अरहर दाल के भाव में भारी उछाल, एक ही दिन में बढ़ा 25 रुपए दाम

  • Follow Newsd Hindi On  
अरहर दाल के भाव में भारी उछाल, एक ही दिन में बढ़ा 25 रुपए दाम

कोरोना काल में पहले से ही घर का बजट गड़बड़ चल रहा है। सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं। अब दाल को लेकर भी एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अरहर दाल की कीमत 100 के पार पहुंच गई हैं। अच्छी किस्म की अरहल दाल बाजार में 125 रुपये किलो बिक रही है।

रीवा में 15 अक्टूबर के मुकाबले आज अरहर दाल 80 से 125 रुपये किलो पहुंच गया है। यानी एक दिन में 25 रुपये किलो की वृद्धि हुई है। चंडीगढ़ की बात करें तो 17 रुपये किलो बढ़कर दाल आज 100 रुपये किलो बिक रहा है।


उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार हालांकि अधिकांश शहरों में अरहर दाल के रेट में कोई परिवर्न नहीं हुआ है। वहीं इस दौरान चना दाल में 2 से 10 रुपये, उड़द दाल में 2 से 19 रुपये और मसूर दाल में एक से 20 रुपये की उछाल देखी जा रही है।

बता दें कि दाल की किमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने अरहर दाल को विदेशों से खरीदने की मंजूरी भी दे दी है लेकिन इसके बाद भी एक ही दिन में दाल की कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ गईं हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सरकारक की ओर से मिली आयात की मंजूरी के बाद म्यांमार में इसकी कीमतों में तेज उछाल आया है। सिर्फ एक दिन में वहां इसकी कीमत 20 फीसदी से ज्यादा उछल गई है।

इकोनॉमिक टाइम्स अखबार की खबर के मुताबिक, आयातकों को अरहर/तूर दाल के आयात के लिए बहुत कम समय दिया गया है। उन्हें सिर्फ 32 दिन के अंदर इसका आयात कर लेना है। व्यापारियों और दलहनों के प्रोसेसर्स का कहना है कि सरकार जब तक स्टॉक में रखी गई दालों की बिक्री नहीं बढ़ाती है।

घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में तेजी जारी रहेगी। वहीं देश में अरहर दाल प्रसंस्करण का एक प्रमुख केंद्र अकोला में थोक मूल्य 125 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 105 रुपये किलोग्राम पर आ गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)