हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भेज दिया है। उन्होंने त्यागपत्र में लिखा है कि वह केवल उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर त्यागपत्र दे रहे हैं।

अपने इस्तीफे में राजीव बिंदल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा है कि गत दिनों स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का कथित ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले में उनका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने पत्र में कहा है कि हम विश्वास दिलाते हैं कि इस मामले से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पीपीई किट घोटाला हुआ है। इस घोटाले में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता की गिरफ्तारी हई है। गुप्ता पर घूस लेने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच विजिलेंस विभाग कर रहा है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)