हिमाचल के लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 3 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में 12 घंटें से भी कम समय में दो बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। दोनों ही भूकंप का केंद्र तिब्बत की सीमा से सटे लाहौल-स्पीति जिले में था। फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि शुक्रवार को सुबह 10.46 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले इसी क्षेत्र में शाम 7.28 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)