हिमाचल के ऊना में भारी बारिश

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 2 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में लगातार भारी वर्षा जारी है। शुक्रवार को 226 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मॉनसून सक्रिय है। राज्य के अधिकांश भागों में बारिश हुई और ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।”

उन्होंने कहा कि राज्य में रविवार तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना है।


सिरमौर जिले के पाओंटा साहिब शहर में 88 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि बिलासपुर में 33.6 मिलीमीटर और धर्मशाला में 6.8 मिलीमीटर वर्षा हुई।

राज्य की राजधानी शिमला में 25 मिलीमीटर बारिश हुई और तापमान 16.2 दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, “पर्यटन नगरी शिमला, कुफरी, कसौली, चंबा, धर्मशाला और मनाली में और अधिक बारिश हो सकती है।”


एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में सतलज, व्यास और यमुना व उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं।

एक अधिकारी ने यहां कहा, “हमने नदियों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह जारी की है।”

शिमला, सिरमौर, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू जिलों के अंदरूनी भागों में सड़के बंद होने की खबरें हैं, जिससे यातायात बाधित है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)