हिमाचल में भारी बारिश, नदियां उफान पर

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 17 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में शनिवार को लगातार मध्यम से भारी बारिश से कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन होने से राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, वहीं प्रमुख नदियां और उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के कांगड़ा शहर में सबसे अधिक 118 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि धर्मशाला में 115 मिली मीटर, डलहौजी में 84 मिली मीटर और पालमपुर में 64 मिली मीटर दर्ज की गई। वहीं राज्य की राजधानी शिमला में 40 मिली मीटर बारिश हुई।

स्थानीय मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार तक राज्य के कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।


लगातार बारिश से शिमला, किन्नौर, मंडी और कुल्लू जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य की प्रमुख नदियां – सतलुज, ब्यास और यमुना, जो कि पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरती हैं, उनका जलस्तर भी बढ़ गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)