हिमाचल में भूस्खलन के कारण किन्नौर से संपर्क टूटा

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिमला, 22 जुलाई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के बाद कन्नूर जिले से संपर्क टूट गया है।

 एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।


एक सरकारी प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि शिमला से 200 किलोमीटर दूर पत्थरों और मलबे ने हाईवे को भावनगर के पास अवरुद्ध कर दिया है, जिसके कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ले जा रहे सैकड़ों वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मंगलवार तक हाईवे को पुन: खोल दिया जाएगा।

पूरे जनजातीय जिले और स्पीति घाटी से संपर्क टूट गया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)