हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र को स्वाइन फ्लू

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 29 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता और छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह को स्वाइन फ्लू हो गया है। चिकित्सकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनकी हालत स्थिर है।

उन्हें रविवार को शिमला में ‘इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया। सोमवार देर शाम पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया है।


राज्य में 44 लोगों में स्वाइन फ्लू पाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि शिमला में 12 और कांगड़ा जिले में 18 मरीजों के इस बीमारी से ग्रसित होने की खबर है। इस वायरस से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)