हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने 21979 मामले निपटाए

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक न्यायाधिकरण की स्थापना के बाद 31 मार्च, 2019 तक न्यायाधिकरण के समक्ष कुल 32641 मूल आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 21979 का निपटारा किया जा चुका है।

न्यायाधिकरण के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां कहा कि उपरोक्त आवेदनों के अतिरिक्त इस अवधि के दौरान 794 अवमानना याचिकाओं, 34 समीक्षा याचिकाओं, 118 निष्पादन याचिकाओं और 8965 विविध याचिकाओं का निपटारा भी किया गया।


प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से 6,481 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 1,670 मामलों का निपटारा किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि 18 अप्रैल, 2017 तथा 14 अप्रैल, 2018 को दो सदस्यों (प्रशासन) द्वारा पद छोड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक न्यायाधिकरण में वर्तमान में माननीय अध्यक्ष बेंच और एक माननीय न्यायिक सदस्य बेंच कार्य कर रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)