हिमाचल : राज्य सहकारी बैंक के मोबाइल प्रदर्शन वैन का शुभारंभ

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के मोबाइल प्रदर्शन वैन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सहकारी बैंक की यह पहल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा, “यह वैन प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न आधुनिक बैंक सेवाओं को प्रदर्शित कर अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय समावेशन के तहत लाने में सहायक सिद्ध होगी। यह वैन व्यवसाइयों और उपभोक्ताओं को डिजिटल भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल करने के प्रति संवेदनशील होने के अतिरिक्त लोगों में विभिन्न बैंक तकनीकी का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा मानकों के बारे में भी जागरूक करेगा।”


ठाकुर ने बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से एटीएम व रूपये कार्ड से लेन-देन आदि के प्रदर्शन में भी सहायता मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि मोबाइल वैन एटीएम, टीवी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरा, ध्वनि प्रणाली और प्रचार सामग्री से सुसज्जित है। इस वैन को खरीदने के लिए नाबार्ड ने 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाटाह, निदेशक शेर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सहकारी बैंक) संजय गुप्ता और बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)