Himachal Pradesh Board Result 2019: 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Himachal Pradesh Board Result 2019: 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

HPBOSE 10th result 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने HP Class 10th result 2019 जारी कर दिए हैं। छात्र हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इस बार के रिजल्ट में 60.79% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। भारी ट्रैफिक के चलते इस समय बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुल पा रही है।

हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने टॉप किया है। अथर्व को 700 में से 691 अंक प्राप्‍त हुए हैं। उन्होंने 98.71% अंक हासिल किया। दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित 60.79 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।


ऐसे करें HPBOSE class 10th result 2019 check:

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • ‘results’ टैब पर क्लिक करें।
  • Class 10 results पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स एंटर करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें।

इस बार 10वीं परीक्षा के लिए राज्य में 980 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल जल्दी नतीजे जारी किए गए। हिमाचल बोर्ड 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर चुका है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कुल 62.1 फीसदी छात्र पास हुए थे। 10वीं कक्षा में एक लाख 11 हजार 976 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थीं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)