Himachal Pradesh: सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद, 26 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन स्टडी

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: 9वीं से 12 वीं तक के छात्रों को मास्क उपलब्ध कराएगी सरकार

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते सभी शिक्षण संस्थानों को 31 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिया है। ऑनलाइन स्टडी 26 नवंबर से शुरू होगी। इसके अलावा सूबे के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगेगा।

सरकार के नए आदेश के अनुसार, मंडी, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। राजनैतिक रैलियों और जनसभाओं पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में 50-50 के फॉर्मूले पर काम किए जाएंगे।



राज्य में मौसम की बात करें तो विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। वहीं, इस समय राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर अभी से जारी है।

मौसम केंद्र ने जान-माल के लिए नुकसानदेह साबित होने वाले खराब अथवा बेहद खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर विभिन्न रंगों से संबंधित चेतावनियां भी जारी करता है। इससे पहले शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार से बुधवार के बीच बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)