हिमाचल: पूर्व मुख्यमंत्री को मनाने होटल पहुंचे CM जयराम ठाकुर, दोनों एक साथ लिफ्ट में फंसे

  • Follow Newsd Hindi On  
हिमाचल: पूर्व मुख्यमंत्री को मनाने होटल पहुंचे CM जयराम ठाकुर, दोनों एक साथ लिफ्ट में फंसे

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को एक लिफ्ट में फंस गए। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी लिफ्ट में मौजूद थे। बताया जा रहा है ओवर वेट होने की वजह से लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुल पाया। होटल यामिनी के लिफ्ट में करीब पांच मिनट तक दोनों वरिष्‍ठ नेता और कई लोग फंसे रहे। फिर सुरक्षा जवानों ने दरवाजे को खींचकर लिफ्ट खोली, तब जाकर दोनों नेता बाहर आ पाए।

दरअसल, सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को कांगड़ा जिला के दौरे पर थे, लेकिन शांता कुमार उनके कार्यक्रम में नहीं आए। ऐसे में वरिष्‍ठ नेता के न आने के कारण उनके नाराज होने की अटकलें लगनी शुरू हो गयी। जिसके चलते सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार सुबह शिमला वापसी की बजाय शांता कुमार के पालमपुर स्थित निवास पर मिलने पहुंचे थे।


मुख्यमंत्री के साथ लिफ्ट में शांता कुमार, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, विधायक राकेश पठानिया, मुल्खराज प्रेमी और कई स्टाफ भी मौजूद थे। सीढ़ियों से उतरने वाले अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी नीचे पहुंच गए, लेकिन लिफ्ट नहीं खुली तो वहां हड़बड़ी मच गयी। फिर होटल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट को खोला और मुख्यमंत्री समेत सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बताया जा रहा है लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग थे, जिस कारण यह ओवरलोड हो गई और बीच में फंस गई। ऐसे में यह नीचे तो पहुंच गई लेकिन इसका दरवाजा नहीं खुला। होटल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने जोर अजमाइश के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला। यामिनी होटल भाजपा नेता शांता कुमार का ही है जिसे उनके बेटे विक्रम शर्मा चलाते हैं।


मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि, सुखराम के लिए परिवार : जयराम ठाकुर


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)