पंचायतों की सरकार को चेतावनी: जल्द दुरुस्त हो ये सेवाएं, वरना चुनाव का होगा बहिष्कार

  • Follow Newsd Hindi On  
पंचायतों की सरकार को चेतावनी: जल्द दुरुस्त हो ये सेवाएं, वरना चुनाव का होगा बहिष्कार

हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में ठप पड़ी दूरसंचार, इंटरनेट सेवा व सड़क मार्ग की सुस्त बहाली को लेकर लाहौल घाटी के लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। लाहौल घाटी के 15 पंचायतों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि एक सप्ताह के भीतर इन सेवाओं को ठीक नही किया गया तो वे सभी आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

दरअसल, लाहौल घाटी में पिछले कई दिनों तक हुई बर्फबारी की वजह से दूरसंचार, इंटरनेट सेवा और सडक मार्ग ठप हो गया है। सेवाओं की बहाली के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रगति से स्थानीय लोग खुश नहीं हैं। ऐसे में सिस्सू पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि व आम जनता धरने पर बैठ रहें है। वहीं पटटन घाटी के नालडा, थिरोट, जाहलमा, गोहरमा, जोबरंग, मूरिंग, शांशा व रानिका पंचायत के लोग भी दूरसंचार, इंटरनेट व सुस्त सड़क बहाली को लेकर सरकार से नाराज हैं।


इन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए कई बार धरना प्रर्दशन भी किया, लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुए यह चेतावनी दी है के यदि मुलभूत सुविधाओं को सुचारू नहीं किया गया तो घाटी के 15 पंचायतों के लोग आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)