HP TET 2020: हिमाचल प्रदेश टीईटी की परीक्षा तारीख में हुआ बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल

  • Follow Newsd Hindi On  
The B.Ed entrance exam will be held from this date in September

HP TET 2020:  हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) की परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया हैं। हिमाचल बोर्ड (hpbse) की परीक्षाएं अब 25 से 28 अगस्त 2020 तक आयोजित होंगी। इससे पहले ये परीक्षाएं 26 जुलाई से 9 अगस्त तक होनी थी।

ये परीक्षा दो पालियों में होंगी, पहली पाली की परीक्षा 10AM से 12:30PM तक और दूसरे पाली की परीक्षा 02PM से 04:30PM तक होंगी। जिन उम्मीदवारों ने टीईटी के लिए आवेदन किया था, वह hpbose.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


एचपीटीईटी की परीक्षा टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (नॉन – मेडिकल, टीजीटी (मेडिकल), लेंग्वेज टीचर टीईटी, टीजीटी आर्ट्स टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी पंजाबी और टीईटी उर्दू के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होगी। इस साल परीक्षा के लिए कुल 52,859 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)