नई दिल्ली: हिना खान (Hina Khan) आए दिन कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वो इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन (Social media sensation) बन गई हैं। वो अक्सर अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हिना खान अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अपने ट्रेडिंग आउटफिट्स और फोटोशूट की बदौलत उनका नाम स्टाइलिश सेलिब्रिटीज (Stylish celebrity) की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है।
हाल ही में हिना(Hina Khan) ने पर्पल लहंगा-चोली (Purple lehenga-choli) पहनकर फोटोशूट कराया है। ये दिलकश फोटोज फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं। इन फोटोज में हिना ने कई तरह के पोज देकर अपने स्टाइलिश ट्रेडिशनल आउटफिट को फ्लॉन्ट किया है।
View this post on Instagram
हिना ने पर्पल लहंगे के साथ बैकलेस ब्लाउज पहना है। वहीं लहंगे के साथ पर्ल चोकर नेकलेस और मंग टीका उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। अपने ट्रेडिशनल लुक को ट्विस्ट देने के लिए हिना ने कर्ल हेयर पार्टिशन रखा है, जिससे उनका लुक थोड़ा अलग लग रहा है।
आपका दिल भी अगर इस लहंगे पर आ गया है, तो आपको गोटा-पट्टी वर्क के इस लहंगे-चोली को खरीदने के लिए 96,800 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस पर्पल लहंगे को हैदराबाद की डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला ने डिजाइन किया है।
आपको बता दें कि, हिना खान ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। हिना ने काफी पहले से ही तय किया हुआ है कि वो दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि, इस वक्त वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं।