‘Bigg Boss’ का घर और कोरोना ‘Lockdown’ में घर में रहना एक जैसा नहीं :हिना खान

  • Follow Newsd Hindi On  
Hina khan advice for mobile cleaning do not use alcohol sanitizer know why

घर के कामों में किसी सहायक की मदद न लेने और घर से बाहर न निकलने के विकल्प ने लोगों को ‘बिग बॉस’ के घर में बंद होने जैसा कई अहसास कराया है। लेकिन ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतियोगी हिना खान का कहना है कि रियलिटी शो में भाग लेना और चल रहे कोविड-19 लॉकडाउन का अनुभव एक जैसा नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ के भारतीय संस्करण ‘बिग बॉस’ में किसी भी गैजेट या लक्जरी के बिना सेलिब्रिटीज को निरंतर कैमरा की निगरानी में महीनों घर के अंदर रहना होता है।


हिना ने आईएएनएस को बताया, ” ‘बिग बॉस’ का घर और यह क्वारंटीन दो अलग-अलग ध्रुव हैं और इनमें कोई तुलना नहीं है।”शो के विपरीत जहां प्रतियोगियों को अपने प्रियजनों से दूर होना पड़ता है, वहीं हिना अभी मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रही हैं और खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री कहती हैं कि दूसरों की तरह वह भी घर का काम कर रही है और ऑनलाइन उपलब्ध मनोरंजन सामग्री से खुद का मनोरंजन कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “खाना पकाने से लेकर सफाई तक काम करने से लेकर ऑनलाइन सामान देखने तक, मैं अपने दिमाग को सकारात्मक और उत्पादक चीजों के साथ व्यस्त रख रही हूं। अभी वही सबसे अच्छा तरीका है जो आप घर में क्वारंटीन से निपटने में मदद करे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)