हिंदू महासभा के अध्यक्ष ने ‘गोधराकांड’ दोबारा होने के संबंध में लिखी थी भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने IPC की कई धारा दर्ज कर किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
Gujarat: परेश रावल के भाई क्लब में चला रहे थे जुआघर, पुलिस ने हिमांशु रावल समेत 20 जुआरियों को दबोचा

कर्नाटक (Karnataka) में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष एम. कुमारस्वामी (M.kumarasamy) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के चित्रदुर्ग कस्बा पुलिस ने उन्हें फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के तहत गिरफ्तार किया है।

द हिंदू ने पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा कि चित्रदुर्ग (Chitradurga) में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ऑफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया साईद सादत (Syed Sadath) ने 10 अप्रैल को  एम. कुमारस्वामी की फेसबुक को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया, “कारसेवक दोबारा गोधराकांड ( Godhra Riot) करेंगे।”


7 अप्रैल को सादत ने अपने फेसबुक पेज (Facebook Page) पर लिखा कि कुमारस्वामी सांप्रदायिक नफरत (Communal Hatred) फैला रहे हैं और एक ही समुदाय (Community) को निशाना बना रहे हैं, जिस समय पुरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रही है।

सादत ने कुमारस्वामी पर आरोप लगाया कि उनकी ये भड़काऊ पोस्ट समाज में शांति और सदभावना (Peace and Harmony) को बिगाड़ेगी।

पुलिस ने कुमारस्वामी के खिलाफ आईपीसी (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसके  बाद पुलिस ( Police) ने 10 अप्रैल को कुमारस्वामी को चित्रदुर्ग से उनके गांधीनगर (Gandhinagar) निवास से गिरफ्तार कर लिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)