UP: हिंदू महासभा नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई थी हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
पत्नी को थप्पड़ मारना रणजीत बच्चन को पड़ा भारी, पढ़ें हिंदू महासभा नेता के मर्डर की पूरी कहानी

Ranjeet Bacchan Murder Case : यूपी पुलिस ने विश्व हिंदू महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। रणजीत बच्चन की हत्या की साजिश करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी ही थी। दूसरी पत्नी स्मृति ने अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ मिल कर हत्या का पूरा प्लान बनाया था। इस मामले में पुलिस ने उनकी पहली पत्नी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी में गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने जांच में शामिल पुलिस टीम को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। रविवार को लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत की हत्या कर दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस के साथ एसटीएफ ने रणजीत बच्चन मर्डर मामले की जांच में काफी तत्परता दिखाई। इसके बाद पता चला कि रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति ने अपने करीबी दीपेंद्र वर्मा से हिंदू महासभा नेता की हत्या कराई थी। पुल‍िस कम‍िश्‍नर ने बताया क‍ि इस हत्याकांड में दीपेंद्र के साथ उसका चचेरा भाई भी शामिल था। इनके साथ कार चालक संजीत गौतम तथा स्मृति को भी गिरफ्तार किया गया है।


यूपी पुलिस ने बताया कि दीपेंद्र और स्मृति दोनों ही रणजीत बच्चन से छुटकारा पाना चाहते थे। दीपेंद्र और स्मृति शादी करना चाह रहे थे। लेकिन स्मृति का रणजीत के साथ तलाक का मामला सुलझ नहीं रहा था। तलाक का केस हल ना होने की वजह से वो शादी नहीं कर पा रही थी।इसलिए दीपेंद्र और स्मृति ने 25 जनवरी को रणजीत बच्चन की हत्या का प्लान बनाया। दीपेंद्र वर्मा विकासनगर के एक होटल में रुका था। 29 और 30 जनवरी को रंजीत की रेकी की गई। इसके बाद एक फरवरी की रात रायबरेली से चलकर लखनऊ पहुंचे। दीपेंद्र ने अपने चचेरे भाई जितेंद्र से हत्या करवाई थी। स्मृति, दीपेंद्र और कार चालक संजीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोली मारने वाले जितेंद्र की तलाश की जा रही है। जितेंद्र के ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित है।

इसके अलावा रणजीत बच्चन हत्याकांड में इस्तेमाल की गई सफेद बलेनो कार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि उसके पास कार के मूवमेंट के पूरे सीसीटीवी फुटेज हैं। लखनऊ पुलिस ने हत्याकांड की तफ्तीश के दौरान 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाले थे। तब पता चला कि इस हत्याकांड में स्मृति का पुरुष मित्र भी शामिल था।

हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद रायबरेली भाग गए थे। दीपेंद्र ने हत्या के दिन जो फोन, सिमकार्ड इस्तेमाल किया था वो बरामद कर लिया गया है। हत्या के दिन पहने गए जूते भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि हत्या घृणा के चलते की गई है हमारे पास पूरे सबूत हैं। पुलिस ने मीडिया के सामने कहा कि हत्या के आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। दीपेंद्र को अभी लखनऊ लाया जा रहा है।



UP: हिंदू महासभा नेता हत्या मामले में 4 हिरासत में

लखनऊ: हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)