हिरासत में कश्मीरी नेताओं को सुविधाओं का अभाव : रिश्तेदार

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 20 नवंबर (आईएएनएस)| हिरासत में लिए गए कश्मीरी नेताओं के परिवार के सदस्यों ने शिकायत की है कि जिस एमएलए हॉस्टल को उप-जेल में तब्दील कर दिया गया है, वहां सुविधाओं की काफी कमी है। हिरासत में रह रहे नेताओं के रिश्तेदारों ने अपने संबंधियों से मिलने के लिए बुधवार सुबह श्रीनगर स्थित अत्यधिक पहरे वाले एमए रोड स्थित हॉस्टल के बाहर धरना दिया।

डिप्टी मेयर शेख इमरान के पिता शेख मुश्ताख पहली बार अपने बेटे से मिलने एमएलए हॉस्टल पहुंचे थे। उनका कहना था कि हिरासत में रह रहे नेताओं के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है।


अपने बेटे की रिहाई की मांग करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मेरे बेटे को तंग किया जा रहा है, वहां कमरे को गरम करने की कोई सुविधा नहीं है, खाना खराब है, कमरे भी बदतर हैं।”

वहीं पीडीएफ नेता सरताज मदनी के बेटे साकिब मदनी ने कहा, “हिरासत में लिए गए नेताओं को घर में नजरबंद क्यों नहीं किया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है। एमएलए हॉस्टल के कमरे फर्निश्ड भी नहीं हैं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)