हम अपने खेल को बनाने पर काम कर रहे : सविता

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान सविता ने कहा है कि छह सप्ताह के ब्रेक के बाद जब वो अगस्त में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ट्रेनिंग कैम्प में लौटी थीं तो इस लंबे कैम्प के लिए अच्छी तरह से तैयारी करके आई थी।

सविता ने कहा, ” छह सप्ताह के ब्रेक के बाद हम बेंगलुरू के साई सेंटर में लौटे थे। इस कैम्प के लिए हम अच्छी तरह से तैयारी करके आए थे। यह अच्छा है क्योंकि हम अपने खेल और फिटनेस को फिर से बनाने पर काम कर रहे हैं।”


उन्होंने कहा, ” टीम हॉकी इंडिया और साई का आभारी हैं, जिन्होंने महामारी के बावजूद हमारे लिए ओलंपिक की तैयारी सुनिश्चित की। अभ्यास कार्यक्रम के दौरान बतौर खिलाड़ी हम कई सावधानियां बरत रहे थे ताकि चोटों से बचा जा सके।”

भारतीय टीम अगले साल टोक्यो में विश्व चैंपियन नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगी।

भारतीय टीम ने हाल के समय में नीदरलैंड्स के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है और इसके बावजूद टीम जानती है कि नीदरलैंड्स की टीम किस तरह से खेलती है।


–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)