हम हालात को ठीक से पढ़ नहीं पाए : ब्राथवेट

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉडरहिल (फ्लोरिडा), 4 अगस्त (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट का कहना है कि शनिवार को भारत के साथ यहां हुए टी-20 मुकाबले के दौरान उनकी टीम हालात को ठीक तरीके से पढ़ नहीं सकी। पहल ेबल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 95 रन बना सकी। केरन पोलार्ड (49) के अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।

भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच रविवार को खेला जाना है।


मैच के बाद ब्राथवेट ने कहा, “हम हालात को अच्छी तरह नहीं पढ़ पाए। पोलार्ड ने अच्छी पारी खेली। इस विकेट पर 130-140 रन अच्छा स्कोर होता। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सके।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)