हमास की आम चुनावों में शामिल होने की घोषणा

  • Follow Newsd Hindi On  

गाजा, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| इस्लामिक हमास आंदोलन घोषणा की है कि वह फिलिस्तीनी क्षेत्रों में आम व व्यापक चुनावों में शामिल होने के लिए तैयार है। हमास की यह टिप्पणी फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष भाषण के बाद आई है, जहां अब्बास ने घोषणा की कि उनकी मंशा वेस्ट बैंक लौटने के बाद जल्द से जल्द फिलिस्तीन में चुनाव कराने की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने गुरुवार को एक इमेल से भेजे प्रेस बयान में कहा, “अब्बास के वेस्ट बैंक लौटने के बाद जल्द से जल्द चुनाव आयोजित करने के उनकी मंशा के मद्देनजर हम आम चुनाव में शामिल होने की घोषणा करते हैं।”


हमास ने बयान में कहा कि उसने वर्तमान खतरनाक चुनौतियों का सामना करने के प्रयासों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए चुनावों में शामिल होने का निर्णय किया है। इन चुनौतियों में डील ऑफ सेंचुरी शामिल है। यह अमेरिका की क्षेत्र में शांति योजना है।

बयान में कहा गया, “अब्बास का संयुक्त राष्ट्र संघ में भाषण इजरायली कब्जे की नीतियों व उनके किए जा रहे अपराधों व अमेरिका की पक्षपात पूर्ण नीतियों का बहिष्कार है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)