हमें ट्रंप की ‘संभावना’ से भयभीत होना चाहिए : मेरिल स्ट्रीप

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजलिस, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| तीन बार की ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप का कहना है कि लोगों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी ‘संभावना’ से ‘भयभीत’ होना चाहिए। 2017 गोल्डन ग्लोब में सेसिल बी. डेमिले पुरस्कार स्वीकारते हुए अपने भाषण के दौरान स्ट्रीप ने ट्रंप की आलोचना की थी, जिसके बाद तत्कालीन निर्वाचित राष्ट्रपति ने पलटवार करते हुए कहा था कि स्ट्रीप ‘हॉलीवुड में सबसे ओवर रेटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं।’

हास्य कलाकार स्टीफन कोलबर्ट ने इस महीने की शुरुआत में मॉन्टक्लेयर फिल्म के लिए धन जुटाने के लिए अपनी वार्षिक ऑनस्टेज बातचीत में स्ट्रीप को मंच पर बुलाते हुए ट्रंप की आलोचना को दोहराया।


राष्ट्रपति के ट्वीट को ‘स्ट्रीप को मिले अब तक के सबसे बड़े सम्मान’ के रूप में वर्णित करते हुए ‘द लेट शो’ के होस्ट ने स्ट्रीप को मंच पर बुलाया।

हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने ट्रंप के बारे में सिर्फ एक बार बात की, जिसमें स्ट्रीप ने बाद में कहा कि उन्हें लगता है, “हमें उनकी संभवानाओं से भयभीत होना चाहिए।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)