हमला होने पर अमेरिका को निशाना बनाएगा ईरान

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 4 नवंबर (आईएएनएस)| ईरानी सशस्त्र बल के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर ईरान पर हमला किया जाता है तो ईरानी सेना न केवल अमेरिका को, बल्कि उसके सहयोगी देशों को भी निशाना बनाएगी। प्रेस टीवी के मुताबिक, अबोलफजल शेकरची ने कहा, “किसी भी जगह और किसी भी क्षेत्रीय पड़ाव पर अमेरिका और उसके सहयोगियों को ईरान के खिलाफ हमला करने की सूरत में नहीं बख्शा जाएगा, क्योंकि ईरान ने साबित कर दिया है कि वह ऐसा करने में सक्षम है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेकरची ने कहा, “भले ही कोई देश संभावित युद्ध (ईरान के खिलाफ) में सीधे तौर पर शामिल नहीं हो, लेकिन अगर उसके क्षेत्र का इस्तेमाल दुश्मन करते हैं तो हम उस देश को दुश्मन का इलाका मानेंगे हैं और उसके साथ एक आक्रमणकारी की तरह व्यवहार करेंगे।”


इससे पहले 22 अक्टूबर को, ईरानी सशस्त्र बल के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बकेरी ने कहा कि अगर दुश्मन ईरान के खिलाफ कोई भी आक्रामक कार्रवाई करते हैं तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)