हंगामे की वजह से राज्यसभा 2.30 बजे तक स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  
हंगामे की वजह से राज्यसभा 2.30 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली,  राज्यसभा शुक्रवार को शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपरान्ह 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में दस्तावेज रखे जाने के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने सदस्यों से सदन में कोई प्लेकार्ड नहीं लाने का आग्रह किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष राफेल सहित सभी प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन सरकार को राफेल सौदे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) सुनिश्चित करनी चाहिए।


इससे सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस बीच कुछ कांग्रेस सांसद सभापति के आसन के सामने प्लेकार्ड लेकर एकत्रित हो गए।

सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदस्यों से सदन को चलने देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि बहुत कम कार्य दिवस बचे हैं और कुछ महत्वपूर्ण विधेयक लंबित हैं। साथ ही सार्वजनिक महत्व के दूसरे मुद्दों पर चर्चा की जानी है।


लेकिन, सदन में हंगामा जारी रहा। इस पर नायडू ने सदन को अपरान्ह 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)