हंगरी में कोरोना के 4,136 नए मामले, अब तक 5,142 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

बुडापेस्ट, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। हंगरी में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 4,136 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 225,209 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान देश में कोरोना से 165 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,142 तक पहुंच गई है, वहीं अब तक इस वायरस से 65,888 मरीज उबर चुके हैं।


अगस्त के अंत से हंगरी में कोरोनावायरस मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है।

–आईएएनएस

एवीवाई/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)