हनुमान मंदिर को गिराने के विरोध में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चांदनी चौक में दशकों पुराने प्राचीन हनुमान मंदिर को गिराने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम में अरविंद केजरीवाल सरकार की मंजूरी से मंदिर को गिराया गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा और अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही पार्टी ने भाजपा व आप पर हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने और फिर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।


दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी सरकार ने अदालत के सामने सही तथ्य नहीं रखे हैं, बल्कि केवल अनुमान लगाया है कि हनुमान मंदिर चांदनी चौक में पैदल मार्ग पर एक अतिक्रमण था, और यह ऐतिहासिक स्थान के पुनर्विकास में बाधा बन रहा था।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने चेतावनी दी कि अगर चांदनी चौक में ध्वस्त ऐतिहासिक मंदिर में भगवान हनुमानजी की मूर्ति को फिर से उचित धार्मिक संस्कार के साथ स्थापित नहीं किया गया और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन शॉपिंग मॉल के सामने शराब की दुकान को तुरंत बंद नहीं किया जाता है, कांग्रेस पार्टी एक आंदोलन शुरू करेगी और कानूनी कदम उठाएगी, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)