Holi Special Songs, जिन पर आप खुद को नाचने से रोक नहीं सकते!

  • Follow Newsd Hindi On  
Holi Special Songs, जिन पर खुद को नाचने से रोक नहीं सकते!

होली का रंग यानि खुशियों का रंग, उमंग और उत्साह का रंग। इस त्यौहार की मस्ती ही अलग होती है। ढ़ेर सारे पकवान, रंग-गुलाल-पिचकारी का अपना ही महत्व है। लज़ीज खाना और मस्ती भरे गाने इस पर्व की जान होते हैं। रंगों का ये उत्सव खूब आनंद और धमाल अपने अंदर समेटे हुए है। गानों की थाप पर लोगों को झुमने पर मजबूर कर देती है। होली इस बार 21 मार्च, 2019 को है, यानि कल है। होली का मतलब केवल एक दूसरे को रंग लगाना ही नहीं है बल्कि ये पर्व है नाच गाकर खूब जश्न मनाने का है। अगर आप भी होली की तैयारियों में लग गए हैं और तलाश है आपको होली के उन खास गानों की जो आपकी होली की खुशियों की होली बना देंगे, तो ऐसे खास गाने हम आपके लिए लेकर आएं हैं। होली के वो खास पुराने गाने जो सालों सालों से होली के मौके पर खूब सुने जाते हैं…ये गाने आपकी होली की मस्ती में चार चांद लगा देंगे।

सबसे पहले फिल्म बागबान का सुपरहिट गाना  ‘होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा’ । इस गाने को लोगों ने खुब प्यार दिया और लगभग हर होली पर ये गाना आपको सुनने को मिल ही जाता है। अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी पर फिल्माया ये गाना होली की जान है।


इसके बाद पुराने दौर में चलें तो फिल्म सिलसिला का ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे’ अपनी मस्ती में आपको झूमने पर मजबूर कर देगा । अमिताभ बच्चन और रेखा जिन्हें बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी भी कहा जाता था। अगर होली पर इस गाने पर डांस नहीं किया तो मानो आपकी होली अधूरी ही है। इस होली इस गाने पर ठुमके ज़रूर लगाएं।


नदियां के पार मूवी के हिट गाने ‘जीगी जी’ को बला कोई कैसे भूल सकता है। इस गाने को होली स्पेशल ट्रैक में शामिल तो बनता ही है। ये एवरग्रीन होली स्पेशल गाना जब आप बजाएंगे तो ठुमके लगाए बिना नहीं रह पाएंगे।

राजेश खन्ना और आशा पारेश पर फिल्माया गया गाना ‘आज ना छोड़ेंगे तुझे’ होली की शान है। ये होली स्पेशल सॉन्ग सभी का पसंदीदा है। होली के मौके पर इस गाने पर लोग खूब डांस करते हैं।

‘होली आई रे कन्हाई’ ये मदर इंडिया फिल्म का गाना आज भी लोगों के जहन में है। ये होली गाना हर बार होली सेलिब्रेशन में की रौनक को बढ़ा देता है। अगर पुराने गाने सुनने के हैं शौकीन तो इस गाने को आप मिस नहीम कर सकते।

‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ गाना भला कोई कैसे भूल सकता है। सदाबहार फिल्म ‘शोले’ (1975) का ये यादगार गाना 40 साल बाद भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है। लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज में ये गना आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)