शिवसेना की धमकी के बाद कंगना को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह को दिया धन्यवाद

  • Follow Newsd Hindi On  
Kangana Ranaut again compares Mumbai to PoK

सुशांत सिंह राजपूत केस की सबसे मुखर आवाज बन चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut)और शिवसेना नेताओं के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और कंगना एक-दूसरे के खिलाफ बोलने से भी नहीं हिचक रहे है।

इन दोनों के बीच की लड़ाई का आलम ये हुआ कंगना को अब केंद्र सरकार की ओर से Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। जैसे ही कंगना 9 सितम्बर को मुंबई एयरपोर्ट पर कदम रखेगी तो उनके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद होंगे। गृह मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली वाई स्तरीय सुरक्षा में वो वीआईपी आते हैं जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं।


अभिनेत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’

इस सुरक्षा दस्ते में 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं। आपको बता दें कि बीते साल ही केंद्र सरकार ने करीब 11 से अधिक लोगों को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी थी, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल थे। अब कंगना के साथ 1 या 2 कमांडो, 2 PSO और अन्य पुलिसकर्मी होंगे। इस दस्ते में कुल जवानों की संख्या 11 होगी।

देश में अलग-अलग स्तर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home ministry) द्वारा सुरक्षाएं मुहैया कराई जाती हैं। इनमें नेताओं से लेकर अन्य वीआईपी, जिनपर किसी भी किसी भी तरह के खतरे की गुंजाइश रहती है उन्हें थ्रेट लेवल के हिसाब से सुरक्षा मुहैया करा दी जाती है। इनमें X, Y, Z, Z+ लेवल की सुरक्षाएं होती हैं।


जहां X कैटेगरी में दो पुलिसकर्मी, Y कैटेगरी में 11 जवान, Z में कुल 22 जिसमें NSG कमांडो भी होते हैं। जबकि Z+ सुरक्षा में NSG कमांडो समेत कुल 36 जवान सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं। इससे ऊपर सिर्फ एसपीजी लेवल की सुरक्षा होती है, जो देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) के पास होती है।

दरअसल कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद चल रहा है। कंगना ने सुशांत मामले में लापरवाही और ड्रग्स कनेक्शन को लेकर मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से निशाना साधा गया। फिर शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।

इसके बाद शिवसेना (Shivsena) कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर कंगना के पुतले फूंके थे और मुंबई ना लौटने को कहा था, ऐसे में अब कंगना की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया, ताकि उन पर किसी तरह के संभावित खतरे को टाला जा सकें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)