अप्रैल में कारों पर ऑफर्स, जाने हौंडा की किन कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

  • Follow Newsd Hindi On  
अप्रैल में कारों पर ऑफर्स, जाने हौंडा की किन कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

यदि आप मार्च ऑफर्स से चुक गए है और इस अप्रैल महीने होंडा कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए काम की खबर साबित हो सकती है। होंडा इस महीने अपनी अधिकांश कारों पर बम्पर ऑफर पेश कर रही है, इनमे एक्सचेंज बोनस, एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सेसरीज, फ्री इंश्योरेंस और फ्री मेंटेनेंस पैकेज शामिल हैं।

वेरिएंट 1 रुपए में इंश्योरेंस अतिरिक्त वारंटी एक्सचेंज बोनस अन्य ऑफर 
ब्रियो सभी उपलब्ध (बचत 19,000 रुपए तक )  –  –  –
अमेज़ सभी चौथे और पांचवें साल की फ्री वारंटी नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें  फ्री 3-साल का होंडा केयर मेंटेनेंस पैकेज (केवल नॉन-एक्सचेंज ग्राहकों के लिए)
जैज सभी उपलब्ध (बचत 25000 रुपए तक ) 15,000 रुपए तक  –
सिटी सभी उपलब्ध (बचत 32,000 रुपए तक ) 20,000 रुपए तक  –
डब्ल्यूआर-वी सभी उपलब्ध (बचत 25,000 रुपए तक )  – 15,000 रुपए तक
बीआर-वी सभी उपलब्ध (बचत 33,500 रुपए तक ) 40,000 रुपए तक 26,500 रुपए की एक्सेसरीज (नॉन-एक्सचेंज ग्राहकों के लिए) और


16,500 रुपए की एक्सेसरीज (एक्सचेंज पर)

Honda Amaze

होंडा अपनी कुछ कारों पर कॉर्पोरेट बोनस की पेशकश भी रही है। इनके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी होंडा कार डीलर से संपर्क करें।

ध्यान दें:  ऊपर बताए गए ऑफर की राशि शहर और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। यह डिस्काउंट ऑफर केवल 30 अप्रैल 2019 तक ही मान्य है।


Honda Jazz

  • होंडा अपनी ब्रियो हैचबैक का मौजूदा स्टॉक निपटाने में लगी है, इस हेतु कंपनी ब्रियो पर मुफ्त इंश्योरेंस की पेशकश कर रही है।
  • होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अमेज़ पर दो साल की अतिरिक्त वारंटी, एक्सचेंज बोनस और 3-साल का होंडा केयर मेंटेनेंस पैकेज मिल रहा है। होंडा अमेज़ पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारन्टी मिलती है। इस एक्सटेंडेड वारंटी के बाद अमेज़ पर ग्राहकों को कुल 5 साल की वारंटी मिलेगी।

Honda WR-V

  • होंडा जैजसिटी और डब्ल्यूआर-वी पर कंपनी फ्री इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है।
  • होंडा बीआर-वी पर कंपनी इस महीने सबसे अधिक 90,000 रुपए तक के लाभ दे रही है। इनमें फ्री इंश्योरेंस, एक्सचेंज बोनस और मुफ्त एक्सेसरीज शामिल हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)