Honda New Bike Launc: बाइक प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ला रही है रॉयल एनफील्ड के टक्कर में बाइक

  • Follow Newsd Hindi On  
Honda New Bike Launch:बाइक प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ला रही है रॉयल एनफील्ड के टक्कर में बाइक

Honda New Bike Launch: बाइक प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) 30 सितंबर को एक नई बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने मीडिया को ‘ब्लॉक योर डेट’ का आमंत्रण भेजना शुरू भी कर दिया है। अभी इसके ज्यादा डिटेल्स नहीं पता चल पाए हैं। हालांकि होंडा बिग विंग ने कंफर्म कर दिया है कि यह एक प्रीमियम प्रोडक्ट होने वाला है।

इस बाइक को रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के टक्कर की बाइक बताई जा रही है। यह 300 cc से लेकर 500 CC के बीच हो सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह बाइक क्रूजर-स्‍टाइल (cruiser bike) मोटरसाइकल होगी। यह भी कहा जा रहा है कि यह Honda Rebel 300 के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित हो सकता है। इसे कुछ बदलावों के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है।


हाल ही में लॉन्‍च हुई Honda Hornet 2.0 के साथ भी  कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया था।  यह बाइक इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्‍ध Honda CB190R पर ही आधारित थी।  हालांकि, भारतीय बाजार के पसंद के हिसाब से  इसमें कई बड़े बदलाव किए गए थे। इसे लोंगों ने खूब पसंद किया था। कंपनी के तरफ से उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाली इस नई बाइक को भी लोग खूब पसंद करेंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि होंडा ने इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्‍ध अपनी 500cc रेंज की बाइक्‍स को अपडेट कर रहा है। कलर के साथ साथ इसमें कई अन्य बदलाव भी किए जा रहे हैं। इन बाइक में Honda CB500X, Honda CBR500R और Honda CB500F शामिल हैं।

उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि जो बाइक बाजार में आने वाली है वो इनमें से ही एक हो सकती है। इसकी किमत की बात करें तो यह दो लाख के अंदर ही हो सकती है। लेकिन अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता। इसकी पूरी डिटल 30 सितंबर को ही पता लग पाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)