Honda X-Blade BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें बाइक की कीमत और खासियत

  • Follow Newsd Hindi On  
Honda X-Blade 2020, Honda X-Blade, Honda X-Blade BS 6, Honda X-Blade BS 6 2020, Honda X-Blade BS 6 price, Honda

Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई X-Blade BS6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई बाइक की   (एक्स शोरूम, यूपी) कीमत 1.05 लाख रुपये रखी है। इस मोटरसाइकिल में 160cc का इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ BS6 मानकों के अनुरूप है।

नई Honda X-Blade दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें चार कलर वेरिएंट्स – Pearl Spartan Red, Pearl Igneous Black, Matte Axis Grey Metallic और Matte Marvel Blue Metallic बाज़ार में उतारे है।


नई Honda X-Blade दिखने में BS4 मॉडल जैसी ही है, लेकिन कंपनी ने इसे नए ग्राफिक डिजाइन के साथ रोबोट फेस वाला LED हेडलैंप क्लस्टर दिया है।इसके साथ ही बाइक में नए BS6 उत्सर्जन मानकों के साथ Honda X-Blade में एक नया स्विच क्लस्टर के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और एक इंटीग्रेटेड हेडलाइट हाई बीम/पासिंग स्विच भी दिया है।

Honda X-Blade में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है और इसमें अब कंपनी ने गियर पॉजिशन इंडीकेटर, डिजिटल क्लॉक और सर्विस ड्यू इंडीकेटर दिया है। इस बाइक में 6 साल की वारंटी पैकेज के साथ 2020 Honda X-Blade में स्टैंडर्ड 3-साल का पैकेज दिया है जो कि ऑप्शनल है।

Honda X-Blade में 162.7 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 13.86Ps और 14.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। होंडा एक्स-ब्लेड के इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ग्रूवी ग्रेब रेल, स्टाइलिश व्हील स्ट्रिप्स, स्पोर्टी अंडर काउल और फ्रंट फॉर्क कवर, शार्प साइड कवर्स और हगर फेंडर दिया है।


फ्यूल टैंक पर नए डायनामिक ग्राफिक्स के साथ साइड कवर्स भी दिए गए हैं। जिससे बाइक पहले से ज्यादा आकर्षक दिख रही है। सुरक्षा के लिहाज से बाइक में एबीएस भी दिया गया है। जिससे इसकी ब्रेकिंग पावर भी बेहतर हुई है। वहीं इसके टायर भी रोड़ पर अच्छी पकड़ देते है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)