होंडुरस में ट्रॉपिकल तूफान एटा से मरने वालों की संख्या 57 तक पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

तेगूसिगल्पा, 10 नवंबर (आईएएनएस)। होंडुरस में ट्रॉपिकल (उष्णकटिबंधीय) तूफान एटा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है, जबकि आठ अन्य लोग लापता हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार संचालित परमानेंट कॉन्टिजेंसी कमिशन (कोपेको) ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह देश में आए तूफान से कुल 1,871,709 लोग प्रभावित हुए थे।


तूफान से 68 समुदायों के 101,722 लोग स्थानांतरित होने और 73,647 लोग ऊंची भूमि के लिए अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए।

कोपेको की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 14,242 घरों, 113 सड़कों, तीन स्कूलों और 29 पुलों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 41,945 लोगों को बचाया गया और 39,399 को देश भर में स्थापित 374 आश्रय-स्थलों में से स्थानांतरित कर दिया गया।

सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र उत्तरी सुला घाटी है, जहां नदियों के बहाव से पिमिएंटा, बाराकोआ, पोट्रेरिलोस, ला लीमा और चोलोमा जैसे शहर बह गए।


निवासी जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज ने सोमवार को ट्विटर पर निकारागुआ, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर, मेक्सिको, कोलंबिया से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

–आईएएनएस

एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)