क्या UPSC में मुस्लिम उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल ज्यादा छूट मिल रही है? जाने इस दावे की सच्चाई

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC CSE Main admit card 2020: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

कुछ दिनों पहले यूपीएससी (UPSC) के नतीजे आए थे। अब इसी को लेकर एक दावा सोशल मीडिया (Social Media) पर किया जा रहा है। इस दावे में ये बताया जा रहा है कि पीएससी द्वारा कराई जाने वाली आईएएस परीक्षा में मुस्लिम उम्मीदवारों को हिंदू उम्मीदवारों की तुलना में कई अतिरिक्त छूट मिलती है।

इसमें कहा जा रहा है कि परीक्षा में उम्मीदवारों की आयु सीमा (Age Limit) कम है और मुस्लिम उम्मीदवारों की ज्यादा। इसनें हिंदू उम्मीदवारों की आयु सीमा जहां 32 और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए यह 35 बताई जा रही है। इस दावे में ये भी कहा जा रहा है कि हिंदू उम्मीदवार को सिर्फ 6 मौके (Attempts) मिलते हैं जबकि मुस्लिम उम्मीदवारों 9 मौके। इस दावे के साथ एक स्क्रिनशॉट भी वायरल हो रहा है। इस स्क्रिनशॉट को सुदर्शन न्यूज के कार्यक्रम में दिखाया गया था।


दावे की क्या है सच्चाई?

इस साल के युपीएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आयु सीमा को लेकर जानकारी दी गई है। इस नोटिफिकेशन की मानें तो 21 से 32 वर्ष के कैंडिडेट्स यूपीएससी की आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा में छूट की बात करें तो, एससी/ एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट मिलती है। जो कैंडिडेट्स पहले से डिफेंस के क्षेत्र में कमीशंड हैं, उन्हें अलग-अलग नियमों के मुताबिक 3 या 5 साल की छूट दी जाती है। इस नोटिफिकेशन में कहीं भी मुस्लिम उम्मीदवारों को अलग से उम्र सीमा में छूट मिलने की बात नहीं कही गई है।

इसी नोटिफिकेशन में ये भी दिया गया है कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 6 मौके ( Attempts) होते हैं। वहीं ओबीसी कैंडिडेट्स को 9 मौके मिलते हैं। एससी/ एसटी कैंडिडेट्स के लिए मौके की कोई सीमा नहीं है। इसमें भी मुस्लिमों के लिए अतिरिक्त मौकों की कोई बात नहीं कही गई है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा बिल्कुल गलत है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)