ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन, जानें यहां

  • Follow Newsd Hindi On  
how to apply for driving license online

अगर आप कोई वाहन खरीदने का मन बना रहे है तो उसे सड़क पर चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)  होना जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक होता है। इस वक़्त ज्यादातर लोग अपने घर पर फ्री हैं या फिर घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं।

ऐसे में उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का सुनहरा मौका है, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस से पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होता है। आइए हम आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) करने का तरीका बताते हैं। लर्निंग लाइसेंस के लिए ब्लड ग्रुप रिपोर्ट, पासपोर्ट फोटोग्राफ, जन्म तारीख की पुष्टि के लिए 10वीं के सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है।


इसके अलावा आपके पास राशन कार्ड (Ration Card), वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल या पानी का बिल में से कोई कागजात होना चाहिए।लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लाइसेंस के लिए होने वाली टेस्ट पर रोक लगी है तो पहले अपने राज्य के नियम के बारे में जानकारी हासिल कर लें, उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ही अप्लाई करें।

आप सबसे पहले https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाकर अपने राज्य का चुनाव करें और फिर लेफ्ट साइड में दिख रहे विकल्प में से विकल्प में से New Learners Licence के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा। जिसमें कुछ दिशा-निर्देश होंगे, उसे पढ़ने के लिए continue के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद फिर एक नया पेज खुल जाएगा उसमें सम्बिट करें।

अब लाइसेंस के आवेदन का पेज दिखेगा। जिसमें आपको आरटीओ ऑफिस से लेकर अपना नाम, घर का पूरा पता, ब्लग ग्रुप, जन्म तारीख, जन्म की जगह, मोबाइल नंबर, पहचान के लिए शरीर पर कोई निशान आदि जैसी कुछ अहम जानकारियां मांगी जाएंगी। इसके बाद आपको यह भी बताना होगा कि आप किस वाहन के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं।


इसके बाद आवेदन की फीस जमा करें और आवेदन संख्या को नोट कर लें। इसके बाद आपको टेस्ट के लिए एक तारीख मिलेगी। जब आपके सफल होने पर आपका लर्निंग लाइसेंस (Learning license) बन जाएगा। इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)