IPL 2019 : स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो ऐसे खरीदें टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2019 : स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो ऐसे खरीदें टिकट

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट कार्निवल IPL-2019 का आगाज आज से होने जा रहा है। आईपीएल के 12 वें संस्करण के लिए रोमांच चरम पर है। पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।

गौरतलब है की BCCI ने IPL 2019 के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है और सभी मैच भारत में ही आयोजित होंगे। जाहिर है दर्शकों और क्रिकेट प्रशंसकों में सभी मैचों को देखने की उत्सुकता होगी। आज हम आपको बताएंगे की आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे कर सकते हैं।


आपको बता दें कि आईपीएल 2019 के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी हर टीम ने अलग-अलग विक्रेताओं के साथ मिलकर शुरू की है। यहाँ आप इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के टिकट खरीद सकते हैं:

मुंबई इंडियंस :

IPL 2019 : स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो ऐसे खरीदें टिकट


पिछले साल निराशाजनक सीजन के बाद, मुंबई इंडियंस इस वर्ष की शुरुआत अच्छे प्रदर्शन से करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस के मैचों के लिए आईपीएल के टिकट वानखेड़े स्टेडियम के टिकट काउंटर पर ऑफ़लाइन खरीदे जा सकते हैं साथ ही आप BookMyShow पर ऑनलाइन टिकट बुक भी कर सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :

IPL 2019 : स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो ऐसे खरीदें टिकट

विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी 23 मार्च को सीएसके के खिलाफ अभियान शुरू करेगी और इस बार IPL ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब होगी। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के मैचों के टिकट RCB की आधिकारिक वेबसाइट https://ticket.royalchalluters.com/buyticket/season-12 के साथ-साथ टिकट काउंटर पर भी उपलब्ध होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स :

IPL 2019 : स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो ऐसे खरीदें टिकट

पिछले साल के चैंपियन इस साल अपने घरेलू मैदान पर अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं। प्रसंशकों को CSK से बहुत उम्मीदें हैं। आप इनके सभी मैचों की टिकट सीएसके की आधिकारिक वेबसाइट http://www.chennaisuperkings.com या BookMyShow के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स :

एक नई पहचान के साथ, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में भी अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेगी। डीसी 26 मार्च को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में सीएसके से मुकाबला करेगी। दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू खेल टिकट http://www.insider.in के साथ-साथ पेटीएम पर भी उपलब्ध होंगे। ऑफलाइन टिकट भी स्टेडियम काउंटर से खरीदे जा सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद :

IPL 2019 : स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो ऐसे खरीदें टिकट

अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद 29 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। उनके मैचों के टिकट EventNow पर उपलब्ध हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब:

IPL 2019 : स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो ऐसे खरीदें टिकट

पंजाब की टीम IPL में मज़बूत दिखाई देती है। टीम अपना पहला मैच मार्च में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने घरेलू मैचों के टिकटों की बिक्री के लिए इनसाइडर के साथ साझेदारी की है जबकि ऑफलाइन टिकट मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम काउंटरों से बेचे जाएंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स :

IPL 2019 : स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो ऐसे खरीदें टिकट

दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में केकेआर 24 मार्च को घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होंगे।

राजस्थान रॉयल्स :  

Related image

राजस्थान रॉयल्स इस IPL  का आगाज पंजाब के खिलाफ 24 मार्च को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर खेलकर करेगी। आरआर के घरेलू मैचों के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होंगे।

अगर आपने अभी तक अपनी टिकट नहीं बुक किया और आप सोच रहें हैं कि टिकट कैसे बुक करें । तो आप BookMyShow  पर टिकट बुक करने का ये आसान तरीका फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले BookMyShow वेबसाइट पर जाएं।
  • मैच की लोकेशन चुनें।
  • मैच की तारीख को चुनें और बुक नाउ पर क्लिक करें।
  • पेमेंट डीटेल्स भरें और अपना टिकट बुक करवाएं।

अगर आप PayTM पर टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करें

  • पेटीएम पर लॉग इन करें, और मैच का चयन करें।
  • आप जो टिकट बुक करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  • टिकट के लिए भुगतान करें और आपको मेल पर कंफर्मेशन मिल जाएगा।
  • आप चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

IPL का महासंग्राम शुरू होने में बस कुछ ही घंटे का समय बचा है। तो हो जाइए तैयार आप भी क्रिकेट के इस रोमांच से जुड़ने के लिए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)