Mother’s Day 2020: लॉकडाउन में ऐसे बनाएं मदर्स डे को स्पेशल, पढ़ें कुछ आसान टिप्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Mother's Day 2020: लॉकडाउन में ऐसे मनाए इस मदर डे को स्पेशल, ये रहे बेहतरीन टीप्स

Mother’s Day 2020:  दुनिया में अगर किसी से पूछा जाए कि इस दुनिया में वो सबसे ज्यादा प्यार किससे करते हैं तो अधिकतर लोगों का जवाब ‘मां’ ही होगा। वैसे हो भी क्यों न, मां जो अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं। उनके लिए भी शायद ही बच्चों से बढ़कर कुछ हो। इसलिए कहा भी जाता है कि ईश्वर के बाद अगर किसी को कोई सबसे ज्यादा प्यार करता है तो वो मां ही है। मनुष्यों में मां के प्यार की तुलना किसी के प्यार के साथ नहीं की जा सकती है। मां पास हो या दूर वो अपने बच्चों की सेवा निस्वार्थ भाव से करती हैं। उनके मान-सम्मान और प्यार के लिए हर साल 10 मई को मदर्स डे (Mother’s Day on 10 May) मनाया जाता है।

शान, शंकर महादेवन आपके मदर्स डे को बना सकते हैं खास

हर साल इस खास मौके पर हर कोई अपनी मां को मदर्स डे विश भी करते हैं। साथ ही इस लोग घर के बजाए बाहर खाने का प्लान भी मनाते हैं। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस साल मदर्स डे को फैमली के साथ बाहर जाकर सैलिब्रेट करना संभव नहीं। लेकिन आप चिंता न करें इस मदर्स डे पर आप अपनी मां के साथ घर के काम में हाथ बांटाना, उनके लिए स्पेशल डिश, ग्रिटिंग या किसी नोट के जरिए अपने दिल की छुपी बात का इजहार करके मदर्स डे मना सकते हैं।


1. इस मदर्स डे आप अपनी मॉम के लिए घर पर कुछ प्लान कर सकते हैं, जैसे उन्हें किचन के काम से छुट्टी दे दीजिए और उनकी पसंद का खाना बनाकर उन्हें सर्व कर सकते हैं।

2. इसके अलावा आप इस दिन अपनी मां को स्पेशल महसूस कराने के लिए उनके कामों में हाथ बंटा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते मां पूरे घर का विशेष ख्याल रख रही हैं। ऐसे में आप मातृ दिवस के दिन मां के सभी कामों को करें और उन्हें आराम करने दें।

3. साथ ही आप उनके कुछ ऐसा करें, जो आप रोज नहीं करते हो, जैसे उन्हें अपने हाथों की कोई डिश बनाकर खिलाएं।


4. बच्चों के लिए मदर्स डे मनाने का इससे बेहतर टिप्स क्या हो सकता है। जब आपकी मां हर रोज आपके लिए नाश्ता बनाती है। मातृ दिवस के दिन आप मां के लिए नाश्ता बनाएं। आपकी यह कोशिश आपके मां के चेहरे पर मुस्कराहट ला सकती है।

5. इस मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए घर के बने ग्रीटिंग कार्ड से अपने दिल की बात कह सकते हैं जो आप किसी वजह से उनसे कह न सके होंगे। इन ग्रीटिंग्स के जरिए आप अपनी भावनाएं लिखकर उन्हें मदर्स डे पर दे सकते हैं।

6. इस मदर्स डे हम लॉकडाउन की वजह से कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं। लेकिन अगर आप अच्छा गाते हैं तो उन्हें समर्पित करते हुए उनके लिए कुछ गा सकते हैं। अच्छा लिखते हों तो उनके लिए कविता लिख दीजिए। वो मां जो आपके बिन बोले सब कुछ समझ जाती है, उनके लिए आप 4 लाइन भी जैसी भी लिखेंगे, यकीन मानिए उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।


Mother’s Day Wishes: इन प्यार भरे मैसेज से करें ‘मदर्स डे’ विश, अपनी मां को दिलाएं खास होने का एहसास

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)