UIDAI Aadhar Card Status: नाम और मोबाइल नंबर की मदद से कैसे चेक करें आधार कार्ड स्टेटस? यहां देखें पूरी प्रक्रिया

  • Follow Newsd Hindi On  
UIDAI Aadhar Card Status: नाम और मोबाइल नंबर की मदद से कैसे चेक करें आधार कार्ड स्टेटस? यहां देखें पूरी प्रक्रिया

आधार (Aadhaar) आज की जरूरत बन गया है। आधार नंबर 12 अंक का एक नंबर है, जिसे ‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण’ (Unique Identification Authority of India) द्वारा देशवासियों के लिए जारी किया गया है। सभी आधार कार्ड धारकों का नंबर एक- दूसरे से अलग होता है। ‘आधार अधिनियम 2016’ (Aadhaar Act 2016) के कुछ प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई थी, लेकिन देश में आज भी आधार कार्ड संवैधानिक रूप से वैध और बहुत महत्वपूर्ण आइडेंटिटी प्रूफ है।

सभी के पास आधार होना बेहद जरूरी है, क्योंकि स्कूल से लेकर बैंक तक हर जगह पर इसकी मांग की जाती है। इसके बिना लोग कई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। अगर आपने भी अपना कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है, तो आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस (aAdhaar Card Status) कैसे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही नाम और मोबाइल नंबर के जरिये अपना खोया हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: ‘आधार’ के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

ऐसे चेक करें अपना आधार कार्ड स्टेटस

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘MY AADHAAR’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब ‘CHECK AADHAAR STATUS’ के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अप्लाई करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो नामांकन आईडी भेजी गई थी, उसे डाल कर स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड डालें।
  • अब ”CHECK STATUS’ पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका आधार स्टेटस खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऐसे कर सकते हैं Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें पूरी जानकारी

नाम और मोबाइल नंबर के जरिए ऐसे प्राप्त करें अपना खोया हुआ आधार कार्ड

आप UIDAI की वेबसाइट पर जा कर अपना खोया हुआ आधार कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस नाम और अपने मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।


  • UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘MY AADHAAR’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Retreive Lost or Forgotten EID/UIDके ऑप्शन को चुनें।
  • अब नए पेज पर पूछी गयी डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालें और सिक्योरिटी कोड डाल कर ‘SEND OTP’ पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP आएगा। इसके बाद ‘VERIFY OTP’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Number) या एनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number) आ जाएगा।
  • अब eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और ‘I HAVE’ पर क्लिक करें।
  • नामांकन आईडी (Enrollment Number) या आधार नंबर के ऑप्शन में में से एक ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद आधार कार्ड नंबर/एनरोलमेंट नंबर, नाम, पिन कोड, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डाल का ‘SEND OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब OTP डाल कर ‘VALIDATE or DOWNLOAD’ पर क्लिक करें।
  • अब आपका ई-आधार कार्ड (E- Aadhaar card) डाउनलोड हो जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)