UP Board 10th & 12th Result 2020: स्कूल कोड और रोल नंबर की मदद से इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
How to check up board result with roll number name school wise

UP Board 10th & 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने में ज्यादा समय नहीं बचा है। यूपी बोर्ड के अनुसार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम 27 जून 2020 को दोपहर 12:00 में घोषित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फेरेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेंगे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।


बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना का संक्रमण फैलने से पहले क्रमश: 3 और 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। कॉपी के मल्यांकन का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था। फिर 5 मई से ग्रीन जोन और 12 मई से ऑरेंज जोन में मूल्यांकन शुरू हुआ जिसे जून के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया गया।

इस बार समय से रिजल्ट देने के लिए पहली बार यूपी बोर्ड ने अलग से पोर्टल बनाकर छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एवं लिखित परीक्षा समेत अन्य सूचनाओं को अपडेट किया। इससे एक तो बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजल्ट तैयार करवाने के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ा और समय के अंदर रिजल्ट भी तैयार हो गया।

रोल नंबर और स्कूल कोड के जरिए इस तरह चेक करें रिजल्ट


  • छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ।
  • बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in।
  • होमपेज पर अपनी कक्षा का चुनाव करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा।
  • परीक्षार्थी अपना लॉगइन क्रेडेंशियल सबमिट करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

छात्रों को मिलेगी डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट

यूपी बोर्ड (UP Board) हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देगा। इस मार्कशीट को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा। हर साल रिजल्ट के समय इंटरनेट से जो अंकपत्र बच्चों को मिलता है उसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती। लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट प्रवेश से लेकर नौकरी तक में मान्य होती है।

इसी को ध्यान में रखकर इस बार पहले इंटरमीडिएट के बच्चों को ये विशेष रूप से तैयार अंकपत्र (Marksheet) देने की तैयारी की गई है ताकि उन्हें आगे स्नातक या अन्य प्रवेश में किसी तरह की परेशानी न हो, कुछ दिन बाद में हाईस्कूल के बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी।


UP Board Result 2020: कल घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम, इतने बजे देख सकेंगे रिजल्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)