PM किसान सम्मान निधि स्कीम में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम, मिलेंगे 6,000 रुपये सालाना

  • Follow Newsd Hindi On  
How to check your name in list of pm kisan samman nidhi scheme

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की मार झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने कई एलान किए हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पहले से काफी पॉपुलर है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपए जमा करती है।

2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में किसानों के खाते में पैसे डाले जाते हैं। किसान योजना की छठी किस्त का पैसा आना शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की पांचवीं और इस वित्तवर्ष की पहली किस्त का 2000 रुपये मोदी सरकार किसानों के खाते में भेज चुकी है।


जल्द ही इसकी छठी और इस साल की दूसरी किस्त भी आने वाली है। अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है।

इस तरह चेक करें अपना नाम

सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें। मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। इसके बाद में यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें। इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें। इसके बाद आपको पूरी लिस्ट दिखाई दे जाएगी।


 ऐप करें डाउनलोड

अगर आप खुद को इस योजना से अपडेट रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप आपको इस लिंक http://pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाकर पीएम किसान मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं।

 ऑनलाइन अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स

अगर आप अभी तक अपने डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं कर पाए हैं तो डॉक्यूमेंट्स (Documents) को ऑनलाइन अपलोड (Online Upload) किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो वेबसाइट की मदद से अपना नाम खुद जोड़ सकते हैं।

सबसे पहले pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा। पेज पर दिख रहे ”फार्मर कार्नर” वाले टैब में क्लिक करना होगा। इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत करने का विकल्प दिया गया है। जिसके जरिए आप पंजीकरण कर सकते हैं।


Sukanya Samriddhi Scheme: योजना से जुड़े इन नियमों में हुआ बदलाव, जानें अकाउंट संचालन के नए नियम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)