Main Menu

कैसे हासिल करें कनाडा की नागरिकता?

  • Follow Newsd Hindi On  
कैसे हासिल करें कनाडा की नागरिकता
 भारत समेत दुनिया के कई लोग करियर के लिए अच्छे मौकों और अन्य सुविधाओं की तलाश में अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों की ओर रुख कर रहे हैं। भारत की बात करें तो कई लोगों को लाख कोशिशों के बावजूद भी अच्छा रोजगार, निवेश, रिटर्न और अन्य तरह की तमाम चीजें नहीं मिल पाने से वह विदेशों में जाकर रह रहे हैं। ऐसे लाखों लोग हैं जो बड़ी आसानी से दुबई, सिंगापुर, कनाडा और लंदन जैसे देशों में जा बसे हैं। इन देशों में उन्होंने खुद को स्टेबल किया और वहीं की सिटिजनशिप भी ले ली। इस आलेख में हम आपको उत्तरी अमेरिकी देश कनाडा की नागरिकता लेने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

कनाडा ही क्यों?

कनाडा में पिछले कुछ सालों से लिबरल पार्टी की सरकार होने और जस्टिन ट्रूडो की शरणार्थियों को लेकर सकारात्मक नीतियों के चलते वहां देश-दुनिया के तमाम लोग आसानी से रह रहे हैं। इतना ही नहीं, वह कनाडा की नागरिकता हासिल करने की भी सोच रहे हैं। बता दें कि कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। उनमें सबसे अधिक संख्या पंजाबी समुदाय की है। यहां तक कि कनाडा की राजनीति में भी कई पंजाबी सक्रिय हैं और वहां की सरकार में भी शामिल हैं। इसलिए दूसरे देशों की अपेक्षा कनाडा कई भारतीयों की पहली पसंद है।

तो आइये जानते हैं कनाडा की नागरिकता लेने के बारे में…

क्या है प्रक्रिया

पहले यहां का स्थायी नागरिक बनने के लिए किसी व्यक्ति को छह में से चार साल तक व्यक्तिगत तौर पर कनाडा में निवास करना पड़ता था। लेकिन अब पांच साल के दौरान तीन साल व्यक्तिगत तौर पर अगर कोई कनाडा में रहे तो वह यहां का स्थायी नागरिक बनने के लिए आवेदन कर सकता है। कनाडा में इमीग्रेशन (उत्प्रवास) कानून विशेषज्ञ ताल्हा मोहानी का कहना है कि अक्टूबर 2017 के बाद से कनाडाई नागरिकता हासिल करने संबंधी नियमों में कुछ ढील दी गई है


कनाडाई नियमों के मुताबिक किसी दूसरे देश के निवासी द्वारा वहां की स्थायी नागरिकता हासिल करने के बाद वह वहां की सामाजिक सुविधाएं पाने का हकदार भी बन जाता है। हालांकि उसे चुनावों में वोट देने और अन्य राजनीतिक प्रक्रियाओं में हिस्सा लेने की अनुमति तुरंत नहीं मिलती।

नागरिकता के सवाल पर बोले अक्षय कुमार- मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट, लेकिन 7 साल से नहीं गया

कनाडा की नागरिकता लेना हुआ आसान

माइग्रेशन ब्यूरो कॉर्प के एमडी तल्हा मोहानी के मुताबिक, कनाडा की नागरिकता लेना अब बहुत आसान हो गया है। एक परमानेंट रेजिडेंट बनने के लिए अब 5 नहीं बल्कि सिर्फ 3 साल ही कनाडा में रहना जरूरी है।


खिलाड़ी अक्षय कुमार ने क्यों नहीं द‍िया वोट? जवाब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)