अगर नहीं याद PF नंबर, तो ऐसे कर सकते हैं मालूम!

  • Follow Newsd Hindi On  

आज के दौर में  देखा जा रहा है कि लोग काफी जल्दी-जल्दी अपनी नौकरी बदल रहे हैं, ऐसे में प्रोविडेंट फंड अकांउट यानी PF  नंबर याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। पैसों की जरूरत पड़ने पर हमें सारे PF अकाउंट याद आते हैं लेकिन कभी-कभी उनका नंबर मिसप्‍लेस हो जाता है, या फिर हम भूल जाते हैं। लेकिन ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कई तरीके हैं जहां से आप पीएफ नंबर आसानी से  निकाल सकते हैं।

सैलरी स्लिप


कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड अकांउट उनकी कंपनी की तरफ से खोला जाता है। उसका ज्यादातर कर्मचारियों को कंपनी सैलरी स्लिप देती है और उसमें पीएफ अकाउंट लिखा होता है। अगर आपके पास पिछली कंपनी की सैलरी स्लिप रखी है तो वहां से पीएफ अकाउंट ले सकते हैं।

UAN के जरिए

यूएएन के जरिए अलग-अलग PF फंड एक ही जगह पर देखा जा सकता है। यूएएन ईपीएफओ जारी करता है। अगर आपके पास पीएफ नंबर का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है और यह एक्टिवेट है तो आप इसके जरिए पीएफ अकाउंट निकाल सकते हैं।


उमंग ऐप से

इसके लिए आपको उमंग ऐप डाउनलोड कर  रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ईपीएफ सर्विस सिलेक्ट कर ‘इंप्लॉई सेंट्रिक सर्विसेज’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पासबुक पर क्लिक कर यूएएन नबंर लॉग इन करने से पीएफ नंबर मिल जाएगा।

इंप्‍लॉयर से संपर्क कर

चूंकि आपका EPF अकाउंट आपकी कंपनी ने खुलवाया है, इसलिए उसके पास आपका PF अकाउंट नंबर जरूर होगा। अगर आप इसलिए आप अपने इम्‍प्‍लॉयर को अपनी समस्‍या बताकर PF नंबर फिर से हासिल कर सकते हैं।

ईपीएएफओ ऑफिस

आप अपने एरिया के ईपीएफओ ऑफिस जाकर पीएफ नंबर की डिटेल्स निकाल सकते हैं। वहां ग्रीवांस सेल में जाकर ग्रीवांस रिड्रेसल फॉर्म भरकर केवाईसी  डिटेल्स देनी होंगी, जिसके बाद आपको पीएफ अकाउंट नंबर मिल जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)