वोटर कार्ड के लिए घर बैठें करें ऑनलाइन अप्लाई, जानिए ये आसान तरीका

  • Follow Newsd Hindi On  
How To Make Voter Id Card Online know here complete process

बिहार में पहले चरण का मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) नहीं बनवाया है तो जल्द आवेदन कर दीजिए। अब अपना वोटर आईडी बनवाने के लिए कहीं भी भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आप अपने वोटर आईडी के लिए घर बैठे ऑनलाइन  अप्लाई कर सकते हैं-

How to apply for Voter ID: वोटर आईडी बनवाने का तरीका..

सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर जाएं।


इसके बाद होमपेज पर दिख रहे न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

अब यहां पर अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और पासवर्ड भरें।

इसके बाद आपका लॉगइन बन जाएगा।


आवश्यक डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, पता दर्ज करें।

इसके साथ ही पते और जन्म प्रमाण की तिथि जैसे आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करें।

अब ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

फॉर्म भरते वक़्त बरते सावधानी

फॉर्म 6 को चुनें और उसे ध्यान से भरें। ध्यान से अपने राज्य और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का चुनाव करें और नाम, उम्र और पता जैसी सभी जरूरी जानकारी के साथ फॉर्म को सही तरीके से भरें। फॉर्म भरने के बाद दोबारा जांच लें और फिर पेज के आखिर में सबमिट पर क्लिक करें।

Voter ID Card के लिए जरूरी दस्तावेज

वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको दो तरह के दस्तावेजों की जरूरत होगी जिन्हें आप स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।

जन्म प्रमाणपत्र या 10वीं का सर्टिफिकेट

भारतीय पासपोर्ट

पैन कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

आधार कार्ड

इस तरह ट्रैक करें वोटर आईडी

आपकी ईमेल आईडी पर मतदाता पहचान पत्र के साथ लिंक आएगा। इस लिंक के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को ट्रैक कर सकते हैं और आवेदन करने के एक महीने में वोटर आईडी कार्ड मिल सकता है। यदि मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो आवेदक नजदीक के चुनाव कार्यालय या मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे ट्रैक कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)