हर ब्लॉक में की जाए एफपीओ की स्थापना : मोदी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

चित्रकूट, 29 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार ने तय किया है कि हर ब्लॉक में कम से कम एक किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की स्थापना की जाए। प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज से सीधे चित्रकूट के भरतकूप स्थित गोड़ा गांव पहुंचे और सबसे पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने कहा, “एफपीओ को आदिवासी और चित्रकूट जैसे देश के 100 से ज्यादा आकांक्षी जिलों में अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा हर ब्लॉक में कम से कम एक एफपीओ का गठन जरूर किया जाना चाहिए।”


प्रधानमंत्री ने कहा, “थोड़ी देर पहले ही यहां देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए, किसानों को सशक्त करने के लिए 10 हजार एफपीओ यानि किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना भी लॉन्च की गई है यानी किसान अब तक उत्पादक तो था ही, अब वो एफपीओ के माध्यम से व्यापार भी करेगा।”

उन्होंने कहा, “हाल ही में सरकार ने एक और बड़ा फैसला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित लिया है। अब इस योजना से जुड़ना स्वैच्छिक कर दिया गया है। पहले बैंक से ऋण लेने वाले किसान साथियों को इससे जुड़ना ही पड़ता था। देश में पहली बार किसान रेल जैसी सुविधा की घोषण भी की गई है। सरकार ग्रामीण रिटेल एग्रीकल्चर मार्केट के विस्तार पर काम कर रही है। देश में 22 हजार ग्रामीण हाटों में जरूरी आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है।”

मोदी ने कहा, “किसानों की आय बढ़ाने की अहम यात्रा का, आज भी एक अहम पड़ाव है। यहां पर हमने देश के हर प्रांत के किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया है। देश में किसानों से जुड़ी जो नीतियां थीं, उन्हें हमारी सरकार ने निरंतर नई दिशा दी है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसान की लागत घटे, उत्पादकता बढ़े और उपज के उचित दाम मिले। इसके लिए बीते पांच वर्ष में बीज से बाजार तक अनेक फैसले लिए गए हैं।”


मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व अन्य एक्सप्रेस-वे उत्तरप्रदेश में व्यापार कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे। चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आदि जिलों के लोग एक्सप्रेस-वे का लाभ उठा पाएंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)