हर फॉरमेंट में उपयोगी हो सकते हैं ग्रीन : पोंटिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 11 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि कैमरन ग्रीन हर फॉरमेंट में आस्ट्रेलिया के लिए उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

पोंटिंग का यह बयान ऑलराउंडर ग्रीन द्वारा सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई 84 रनों की जुझारू पारी के बाद आया है।


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, मैं समझता हूं कि ग्रीन हर फॉरमेंट में उपयोगी हो सकते हैं। उनके अंदर काफी पावर है और इसीलिए मुझे लग रहा है कि वह टी20 फॉरमेंट के लिए खासतौर पर काफी उपयोगी होंगे।

पोंटिंग ने ग्रीन की गेंदबाजी और फील्डिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, फील्ड में भी वह अच्छए हैं और गेंदबाजी में उतने ही उपयोगी हैं, जितने बल्लेबाजी में हैं।

ग्रीन अपने करियर का तीसरा टेस्ट खेल चुके हैं। वह अब तक एक अर्धशतक लगा चुके हैं।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)