हरी पिच आस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत को ज्यादा मदद करेगी : वॉन

  • Follow Newsd Hindi On  

पर्थ, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पर्थ की हरी पिच आस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत को ज्यादा मदद करेगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से यहां दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

वॉन ने फोक्सस्पोर्ट्स से कहा, “एडिलेड में भारतीय आक्रमण को देखते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा आज रात यह सोचकर सोएंगे कि ‘शुक्रिया’।”


हालांकि मैच से पहले भारत को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए।

अश्विन की जगह अब हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।

वॉन ने कहा, “अश्विन स्तरीय गेंदबाज हैं लेकिन जडेजा भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे मैं टीम में रखना चाहूंगा। वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, वह शानदार क्षेत्ररक्षक हैं और वह गेंदबाजी में भी अच्छा करते हैं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)