VIDEO: ‘सुपर 30’ के लिए बिहारी टोन में बोलने के लिए ऋतिक रोशन ने क्या-क्या पापड़ बेले

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: 'सुपर 30' के लिए बिहारी टोन में बोलने के लिए ऋतिक रोशन ने क्या-क्या पापड़ बेले

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई थी। पटना के जाने-माने गणितज्ञ आनंद कुमार (Anand Kumar) की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं, बिहार और राजस्थान में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया।

फिल्म आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे ऋतिक रोशन एक बिहारी के तौर पर नजर आए। उन्होंने पूरी फिल्म में एक्सेंट से लेकर अपने बर्ताव में बिहार के लहजे को शामिल किया, लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी ताकि फिल्म में उनका किरदार रीयल लग सके। उनकी यही मेहनत एक वीडियो जारी कर दिखाई गई है।


यह भी पढ़ें: ‘सुपर 30’ के सह- कलाकारों के साथ इस भोजपुरी गाने पर जमकर नाचे ऋतिक, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे फिल्म से पहले ऋतिक ने अपने बर्ताव में बिहार के लहजे को लाने की पूरी कोशिश की। बिहारी की तरह दिखने के लिए उन्होंने एक महीने तक लगातार प्रैक्टिस की। इस दौरान वह सिर्फ बिहारी भाषा का इस्तेमाल करते थे और उन्हीं की तरह बर्ताव भी करते थे। इस वीडियो में ऋतिक ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

यहां देखें वीडियो


वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक इस प्रैक्टिस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। वह फिल्म के स्टाफ मेंबर से लेकर अपने बेटे तक, सबसे बिहारी भाषा में ही बात कर रहे हैं। वीडियो में ऋतिक बताते हैं कि इस किरदार के लिए उन्हें अपनी फिटनेस का त्याग करना पड़ा। उन्हें इसके लिए अश्लील भाषा का भी प्रयोग करना पड़ा। वह कहते हैं कि उन्हें बिहारी एक्सेंट बेहद पसंद है।

बिहारी एक्सेंट के लिए उन्होंने जिबरिश (Gibberish) की भी प्रैक्टिस की। वह वीडियो में बिहारी गाने, बिहारी डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में ऋतिक कहते दिख रहे हैं कि उन्हें अपनी बीती हुई लाइफ में ही होना चाहिए था।

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘सुपर 30’ की कमाई का सिलसिला जारी है। 70 करोड़ बजट वाली इस फिल्म ने रिलीज होते ही 11.83 करोड़ की ओपनिंग दी थी। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18.19 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन 20.50 करोड़, चौथे दिन 6.94 करोड़, पांचवें दिन 7 करोड़, वहीं छठे दिन ‘सुपर 30’ की कमाई 6.39 करोड़ रही है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 71.52 करोड़ रुपए हो चुका है।


ऋतिक और टाइगर ने ‘वार’ के लिए बर्फ पर किया जोखिम भरा स्टंट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)