हरियाणा : ऑटो सेक्टर में रोजगार के लिए महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 29 फरवरी (आईएएनएस)| हरियाणा के अंबाला स्थित औद्योगिक प्रशिक्षक केंद्र (आईटीआई) में महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र का शनिवार को उद्घाटन किया गया। इस केंद्र में महिलाओं को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नौकरी दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण केंद्र हीरो मोटोकॉर्प द्वारा राज्य के कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग व संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा स्थापित किया गया है।

यहां पूर्ण रूप से संचालित तकनीशियन प्रशिक्षण प्रयोगशालों द्वारा छात्राओं को उद्योग कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


प्रशिक्षण केंद्र में छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

अपने लक्ष्य ‘हुनर से कामयाबी तक’ के साथ, हीरो मोटोकॉर्प देशभर में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कौशल विकास केंद्रों के जरिए 20,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दे चुका है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)